शिवराज कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया है कि कोरोना संकट को देखते हुए इस बार स्वतंत्रता दिवस पर परेड का आयोजन नहीं किया जाएगा. साथ ही समारोह में किसी तरह का सार्वजनिक कार्यक्रम भी नहीं होगा . कोरोना संक्रमण के चलते स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन में बदलाव किया गया है. भोपाल में एक जगह पर ही मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्री शामिल रहेंगे. सीएम शिवराज का लाइव भाषण प्रसारित किया जाएगा. वहीं जिला और तहसील स्तर पर अधिकारी तिरंगे को फहराएंगे .ग्वालियर में 7 दिन का कर्फ्यू आज खुला है. भोपाल के करीब 25 एरिया फिर लॉक कर दिए गए हैं. इन हालातों को देखते हुए और कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए शिवराज कैबिनेट ने ये बड़ा फैसला लिया है.