मध्यप्रदेश में लगातार स्वाइन फ्लू के मामले बढ़ते जा रहे हैं, राजधानी भोपाल सहित, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर उज्जैन जैसे शहरों में रोजाना स्वाइन फ्लू से मौतों के मामले सामने आ रहे हैं। प्रदेश में स्वाइन फ्लू से अभी तक 30 लोगों के मरने की खबर है जिसमें राजधानी भोपाल में ही 10 लोगों की मौत हो चुकी है। 60 से ज्यादा लोगों में स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाया गया है जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। प्रदेश में स्वाइन फ्लू को लेकर अलर्ट जारी किया जा चुका है सीएम कमलनाथ ने भी इसको लेकर चिंता जताई है वहीं स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने अधिकारियों की बैठक लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं और अस्पतालों में सतत मॉनिटरिंग करने के लिए भी कहा है।