एमपी में वंदेमातरम पर विवाद गहरा गया है। भाजपा ने प्रदेश में एक तारीख को गायन नहीं होने पर विरोध जताया और भाजपा के विधायकों और कार्यकर्ताओं ने वल्लभ भवन जाकर वंदेमातरम का गायन किया। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि अगर कांग्रेस को राष्ट्र गीत के शब्द नहीं आते हैं या फिर राष्ट्र गीत के गायन में शर्म आती है, तो मुझे बता दें! हर महीने की पहली तारीख़ को वल्लभ भवन के प्रांगण में जनता के साथ वंदे मातरम् मैं गाऊँगा। वहीं कांग्रेस ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा है कि भाजपा इस मामले को बेवजह तूल दे रही है। हर माह की 1 तारीख़ को मंत्रालय में वन्देमातरम गायन की अनिवार्यता को फ़िलहाल अभी रोक कर नये रूप में लागू करने का निर्णय लिया गया है।