मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार है लेकिन कांग्रेस के नेताओं में आपसी चिट्ठी पॉलिटिक्स इन दिनों चर्चा में हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता CM कमलनाथ को चिट्ठी लिखकर आदेश निर्देश दे रहे हैं।
वीओ- MP में कांग्रेस की सरकार है और आमतौर पर ये माना जाता है कि जिस पार्टी की सरकार होती है उसके बड़े नेताओं के काम वैसे ही हो जाते हैं उन्हें कम से कम CM को चिट्ठी नहीं लिखनी पड़ती। चिट्ठी पत्री लिखने का काम विपक्ष का होता है। लेकिन मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार है कांग्रेस का CM है लेकिन अभी भी दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे वरिष्ठ नेताओं की विपक्ष में रहने के दौरान चिट्ठी लिखने की आदत बरकरार है। तभी तो वे जब चाहे तब सीएम कमलनाथ को चिट्ठी लिखकर आदेश निर्देश या किसी काम के लिए अनुरोध करते रहते हैं। सरकार बने दो ढाई महीने हुए हैं लेकिन इस बीच इन दोनों नेताओं ने कुल मिलाकर आधा दर्जन से ज्यादा चिट्ठियां तो लिख ही दी होंगी। राजनैतिक जानकारों का मानना है कि चिट्ठी लिखकर ये नेता CM कमलनाथ पर दबाव बनाए रखना चाहते हैं। क्योंकि अगर इन्हें काम करवाना है तो फोन पर या निजी रूप से चिट्ठी लिखकर भी काम करवाया जा सकता है, लेकिन चिट्ठी लिखना और उसको सार्वजनिक करवाना कहीं न कहीं दबाव की राजनीति का संकेत है। और यही काम दिग्विजय और सिंधिया कर रहे हैं।