सज्जन वर्मा ने जताई संगठन में बदलाव की जरूरत पीसीसी अध्यक्ष बदलने की कही बात इंदौर में पत्रकारों से चर्चा में बोले सज्जन वर्मा
सीएम कमलनाथ के पीसीसी अध्यक्ष पद से हटने की संभावनाओं को उन्हीं के मंत्री सज्जन वर्मा के बयान से और बल मिला है। इंदौर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कैबिनेट मंत्री सज्जन वर्मा ने कहा कि संगठन में बदलाव की आवश्यकता है और छत्तीसगढ़ में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बदले हैं तो मध्यप्रदेश में भी बदलाव होगा। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में भी मध्यप्रदेश की तरह ही सीएम भूपेश बघेल के पास ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का प्रभार था लेकिन शुक्रवार को राहुल गांधी ने भूपेश बघेल की जगह तत्काल प्रभाव से मोहन मरकाम को छत्तीसगढ़ का पीसीसी अध्यक्ष बना दिया था। अब मध्यप्रदेश में भी यही अटकलें लगाई जा रही हैं जिन पर सज्जन वर्मा के इस बयान से और मजबूती मिलती है। वैसे आपको बता दें कि सज्जन वर्मा भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद के एक दावेदार हैं और पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि वे पीसीसी अध्यक्ष बनने के लिए तैयार हैं। फिलहाल अब देखना यह है कि छत्तीसगढ़ की तरह एमपी में कब संगठन में उठापटक होती है और कौन नया पीसीसी अध्यक्ष बनता है।