भोपाल में कमलनाथ सरकार के खिलाफ उठते बगावती सुरों के बीच एक और सियासी हलचल ने सरगर्मियां बढ़ा दी हैं वहीं कमलनाथ समर्थकों की भौहें तन सकती हैं। जानकारी के मुताबिक भोपाल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह से मिलने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और कैबिनेट मंत्री डॉ. गोविंद सिंह पहुंचे। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में नए पीसीसी चीफ का चुनाव होना है और अजय सिंह भी पीसीसी चीफ के दावेदार हैं वहीं ये भी माना जा रहा है कि डॉ. गोविंद सिंह भी अपना दावा पेश कर सकते हैं। दिग्विजय समर्थक मंत्री डॉ. गोविंद सिंह पिछले कुछ दिनों से कमलनाथ सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। वहीं दिग्विजय सिंह भी ट्वीट और लेटर्स के जरिए कमलनाथ को सरकार चलाने के निर्देश देते रहते हैं। इन दोनों वरिष्ठ नेताओं के अजय सिंह के घर जाकर मुलाकात करने के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं, लेकिन जानकारों का कहना है कि ये मुलाकात कहीं से कहीं तक भी कमलनाथ सरकार के लिए से खुशनुमा नहीं मानी जा सकती।