मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में मंगलवार को लोकसभा चुनाव की बैठक के दौरान जमकर हंगामा हुआ। प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया और लोकसभा चुनाव के प्रभारी रामेश्वर नीखरा के अलावा कई वरिष्ठ पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए। इस दौरान भोपाल से गोविंद गोयल को उम्मीदवार बनाए जाने की मांग को लेकर उनके समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। बैठक में भी किसी उम्मीदवार के चयन को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया। हालांकि पार्टी के अलग-अलग प्रकोष्ठों को लोकसभा चुनाव जिताने की जिम्मेदारी दी गई। वहीं रामेश्वर नीखरा का कहना है कि उम्मीदवार चयन की जिम्मेदारी सीएम कमलनाथ और राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर छोड़ने का प्रस्ताव पारित किया गया है। खुद लोकसभा प्रभारी रामेश्वर नीखरा अलग-अलग उम्मीदवारों से व्यक्तिगत चर्चा करके उनके नाम आगे बढ़ाएंगे।