मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोट ने अगले चार महीने का खर्च चलाने के लिए लेखानुदान बजट पेश किया है। लोकसभा चुनाव के कारण प्रदेश सरकार सालाना बजट पेश नहीं कर रही है। लोकसभा चुनाव के बाद पूरा बजट लाया जाएगा। फिलहाल लेखानुदान लाया गया है।
आपको बताना चाहेंगे कि लेखानुदान के समय न तो कोई नया टैक्स लगाया जाता है और न ही कोई नई घोषणा की जाती है। सरकार अगले कुछ महीनों के लिए बजट से पैसे उधार ले रही है. जब बजट पेश होगा तो लेखानुदान की राशि कम कर दी जाएगी।