मध्यप्रदेश विधानसभा में हालांकि कैमरे लगे हैं लेकिन इसके फुटेज लंबे समय तक सुरक्षित नहीं रखे जाते जिसके कारण भविष्य में इनके उपयोग की गुंजाइश नहीं बन पाती। लेकिन अब कोशिश की जा रही है कि विधानसभा में कैद किए गए विधायकों के फुटेज लंबे समय तक संभाल कर रखे जाएं। सदन में विधायक कई बार असंसदीय शब्दों का प्रयोग करते हैं जिन्हें सदन की कार्रवाई से तो हटा दिया जाता है लेकिन वीडियो फुटेज से हटाने कि लिए इन्हें एडिट किया जाएगा और एडिट किए गए और मूल अंश दोनों को ही सुरक्षित रखा जाएगा। पूरी रिकॉर्डिंग और बैकअप को विधानसभा सचिवालय में रखने की व्यवस्था की जा रही है। रिकॉर्डिंग को हमेशा के लिए सुरक्षित रखने से सालों या दशकों बाद भी जरूरत पड़ने पर किसी खास दिन की कार्यवाही को देखा जा सकेगा या प्रमाण के रूप में उपयोग किया जा सकेगा।