मुरैना में रविवार का दिन पुलिस की कामयाबी के नाम रहा। पहाड़गढ़ में पिछले दिनों हुई पुजारी की हत्या के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने पैसों और जेवरातों के लिए पुजारी की हत्या करके शव जंगल में फेंक दिया था। हत्या का एक आरोपी अभी भी फरार है। वहीं सायबर सेल पुलिस को भी पिछले दिनों गुम हुए 51 मोबाइल बरामद करने में सफलता हासिल हुई है। इन मोबाइलों की कीमत लगभग पांच लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने ये मोबाइल उनके मालिकों को वापस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन दोनों कामयाबियों के पीछे पुलिस अधीक्षक अमित सांघी का मार्गदर्शन रहा।