प्रदेश में अभी भी पुलवामा आतंकी हमले को लेकर लोगो में आक्रोश देखने को मिल रहा……वारासिवनी में शुक्रवार को मुस्लिम समाज ने पुलवामा आतंकी हमले पर आक्रोश जताते हुए एक विशाल रैली निकाली….जहां पहले सभी मुस्लिम भाई नगर के जामा मस्जिद में इक्ट्ठे हुए……. और दोपहर की नमाज़ अदा करने के बाद….. सभी मुस्लिम भाईयों ने मिलकर रैली निकाली …….जो की स्थानीय जामा मस्जिद से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए शहीद स्मारक गोलीबारी चौक पर समाप्त हुई…….रैली के दैरान सभी ने हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए……और अंत में सभी ने शहीदों को श्रध्दांजलि देकर नमन किया……