दमोह जिला अस्पताल में इलाज करा रही एक नाबालिग लड़की जब रात में टॉयलेट जाने के लिए निकली तो वार्ड बॉय का काम करने वाले युवक प्रमोद रैकवार ने उसे बंधक बना लिया। बंधक बनाने के बाद युवक नाबालिग को मेडिकल वार्ड के बगल से बने स्टोर रूम में ले गया और उसके साथ छेड़छाड़ के साथ मारपीट भी की। इस लड़की ने अपना साहस नहीं खोया और वार्ड बॉय के चंगुल से खुद को छुड़ाकर शोर मचाया जिस पर वह वहां से भाग गया। मामले की जानकारी लगते ही लड़की की मां ने पुलिस को शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। वहीं अस्पताल प्रबंधन भी इस मामले पर घटना की पुष्टि कर रहा है।