मध्यप्रदेश का सतना इलाका मानव तस्करों का गढ़ बनता जा रहा है। कुछ दिन पहले मैहर से अगवा एक बच्ची को भी मानव तस्करों के चंगुल से छुड़वाया गया था और अब ताजा मामला जैतवारा थाना इलाके से सामने आया है जहां पर एक नाबालिग बच्ची का अपहरण करके उसके साथ बलात्कार किया गया और उसे 52 हजार में बेचा गया। खरीददार ने भी इस नाबालिग के साथ बलात्कार किया और शादी कर ली। पुलिस ने नाबालिग को सागर के हीरापुर इलाके से बरामद किया है और उसके अपहरण और सौदेबाजी में शामिल एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक जैतवारा थाने के कोनिया गांव से शेषमणि डोहर और सतना के अभिषेक नामक व्यक्तियों ने गांव की नाबालिग बच्ची को बहला फुसलाकर उसके साथ बलात्कार किया और सागर के हीरापुर में बल्ली सेन को 52 हजार रुपयों में बेच दिया। बल्ली सेन ने भी इस युवती से कई दिनों तक बलात्कार किया और फंस जाने के डर से उससे शादी कर ली। मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने नाबालिक बच्ची को हीरापुर से बरामद किया और तीनों आरोपियों के साथ उनकी मददगार महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि इलाके में ह्यूमन ट्रेफिकिंग यानि मानव तस्करी का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है और इसी गिरोह ने पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया है।