बुरहानपुर जिले में आला अधिकारियों ने फर्जी शिक्षकों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है। जिसके चलते जिले के 34 शिक्षकों को उनके पद से बर्खास्त किया जा चुका है। और बाकी के 100 शिक्षकों के दस्तावेजों की जाँच जारी है। गौरतलब है कि जिले में 2008 से 2017 के बीच फर्जी भर्ती की शिकायतें कई दिनों से आ रही थी। पर प्रशासन ने कार्रवाई अभी शुरू की है। और फर्जी शिक्षकों को चुन-चुन कर निकाला जा रहा है।