नपाध्यक्ष उड़ा रहीं नियमों की धज्जियां

हाई कोर्ट के आदेशों को हवा में उड़ाते नेताओं को कभी कभी नियमों की अनदेखी भारी पड़ जाती है। ऐसा ही मामला विदिशा से सामने आया जहाँ गंजबासौदा नगरपालिका अध्यक्ष मधुलिका रज्जन अग्रवाल की हूटर लगी गाड़ी को आरटीओ के अधिकारियों ने रोक कर चालानी कार्यवाही कर डाली। इस दौरान अध्यक्ष महोदया कागजात पूरे होने की दुहाई देती रहीं लेकिन उनकी गाड़ी में लगा हूटर उनके लिए भारी पड़ गया और उन्हें तीन हजार रुपए का जुर्माना भरना पड़ा। गौरतलब है कि परिवहन विभाग के नियमों के मुताबिक गाड़ी में हूटर लगाने की परमिशन नहीं है। इसी आधार पर नगर पालिका अध्यक्ष का चालान काट दिया गया खास बात ये रही कि आखिर तक मधुलिका अग्रवाल इस बात की कोशिश में लगी रहीं कि चालान न कटे या फिर जुर्माने में कुछ कमी हो जाए। नगर पालिका अध्यक्ष जुर्माने की रकम कम करवाने के लिए भी मोलभाव करती रहीं।

(Visited 304 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT