इंदौर इच्छापुर मार्ग के नर्मदा पुल पर अल सुबह एक ट्रक और यात्री बस में भिड़ंत हो गई….जिसमें बस चालक की समझदारी से बड़ा हादसा होने से टल गया….यात्रियों ने बताया कि बस इंदौर से खंडवा जा रही थी। तभी पुल पर सामने से आते हुए ट्रक ने ओवरटेक करने की कोशिश की और बस को बचाने के लिए ड्राइवर ने जैसे ही बस को साईड किया आगे का पहिया नर्मदा नदी पर बने पुल के पिलर पर अटक गया.