गुरुवार को नर्मदा के बाबरी घाट में रेत लेकर आ रही एक नाव नदी में पलट गई। नाव के पलटने से नाव में सवार पांचो व्यक्ति डूबने लगे पर मछुआरों ने नदी में कूदकर चार लोगों को बचा लिया। लेकिन एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये लोग रोजाना की तरह नदी से रेत लेकर वापस लौट रहे थे। तभी नाव का संतुलन बिगड़ गया जिससे यह हादसा हुआ। जिसके बाद प्रशासन को घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही प्रशासन ने मृतक के शव की तलाश शुरू कर दी है।