मध्यप्रदेश कांग्रेस के विधायकों और नेताओं की गुरुवार को डिनर पार्टी हुई। सीएम कमलनाथ और वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई विधायक शामिल हुए। हालांकि मंत्री तुलसी सिलावट की इस पार्टी में बीजेपी के नेताओं को नहीं बुलाया गया था। तुलसी सिलावट के बंगले से सटा बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा का भी बंगला है लेकिन उन्हें भी सौजन्यतावश भी न्योता नहीं दिया गया, बल्कि लोगों का ये तक कहना है कि नरोत्तम मिश्रा ही कांग्रेस सरकार गिराने की बात सबसे ज्यादा करते हैं इसलिए जानबूझकर उनके बंगले के बगल में कांग्रेस की एकजुटता दिखाने के लिए डिनर पार्टी रखी गई। बहरहाल इस पार्टी के बाद शुक्रवार को विधानसभा में फिर नरोत्तम मिश्रा ने इशारों इशारों में कुछ संकेत दिए। मिश्रा ने कांग्रेस के शक्ति प्रदर्शन पर कहा कि उनकी पार्टी है वो जो चाहें सो करें लेकिन ये बेचैनी क्यों है। कांग्रेस के नेता बार-बार कह रहे हैं की हम पांच साल के लिए हैं मिश्रा ने कहा कि हमने नहीं कहा कि आप पांच साल के लिए हो। नरोत्तम मिश्रा ने सोशल मीडिया पर चल रहे एक मैसेज के बारे में बताया जिसके मुताबिक गोआ से उठा एक मानसून कर्नाटक होते हुए मध्यप्रदेश की ओर आ रहा है। लोगों का कहना है कि इस मैसेज मतलब मिश्रा जानने के बहाने मिश्रा फिर कांग्रेस सरकार को कोई संदेश देना चाह रहे हैं।