नरसिंहपुर में बस ड्राइवर की लापरवाही से बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार बस ओवरलोड थी। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। हादसे में कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और एम्बुलेंस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया। लेकिन चिकित्सालय में भी स्वास्थ्य अमले की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहाँ एक्सरेकर्मी ओर ईसीजी कर्मी जिला चिकित्सालय से गायब नजर आए। इस पर स्थानीय लोगों ने हंगामा भी किया। पर पुलिस की मौजूदगी से बात आगे नहीं बढ़ी। वहीं पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा कायम कर जांच शुरू कर दी है।