शिवपुरी के क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को शिवपुरी 11 और पंजाब इलेवन के बीच क्रिकेट मैच हुआ। खास बात ये रही कि शिवपुरी इलेवन के कैप्टन रहे गुना-शिवपुरी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और पंजाब 11 की कप्तानी कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्दू ने की। दोनों टीमों के बीच एक फ्रेंडली मैच खेला गया जो 5-5 ओवर का था। दरअसल इस मैच का उद्देश्य कांग्रेस उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए चुनावी प्रचार करना था। मैच के बाद ही स्टेडियम का माहौल चुनावी हो गया और मैदान में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें सिद्दू ने कांग्रेस को वोट देने की अपील की ।