नवोदय विद्यालय में हुआ मंत्री प्रदीप जायसवाल का सम्मान

नवोदय विद्यालय में हुआ मंत्री प्रदीप जायसवाल का सम्मान

नवोदय विद्यालय का रजत जयंती समारोह मुख्य अतिथि बने मंत्री प्रदीप जायसवाल शाल श्रीफल भेंटकर हुआ सम्मान

वारासिवनी में स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती समारोह का आयोजन शनिवार को मध्यप्रदेश शासन के खनिज
साधन मंत्री प्रदीप जायसवाल के मुख्य अतिथि में विद्यालय में आयोजित किया गया। इस अवसर पर समारोह में कलेक्टर दीपक आर्य, जनपद पंचायत वारासिवनी
अध्यक्ष चिंतामन नगपुरे, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भोजेश्वर पटले, नगर कांग्रेस अध्यक्ष विक्की एड़े, जसवंत पटले, पार्षद सुनील जायसवाल, अमित येरपुडे, मिलिंद नगपुरे, मोनू लिमजे, विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती पूनमराज शर्मा, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकायें, विद्यालय के पूर्व एवं वर्तमान छात्र छात्रायें बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
इस रजत जयंती समारोह में विद्यार्थियों द्वारा खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल का शाल, श्रीफल एवं पुष्पमाला से भव्य स्वागत किया गया। जिसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिसमें विद्यार्थियों द्वारा शानदार व आकर्षक नृत्य एवं गीतों की प्रस्तुति दी गई। वहीं नये गानों की शानदार प्रस्तुति भी पेश की गई, जो मन एवं दिल दोनों को छू लेने वाली थी। इस समारोह में विद्यालय के पूर्व छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया और अपने पुराने दिनों की यादें ताजा की। वहीं वर्तमान में अध्ययन कर रहे बच्चों से अपने अनुभव साझा किये। बच्चों के समग्र विकास में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान इस अवसर पर श्री जायसवाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वारासिवनी का नवोदय विद्यालय बालाघाट जिले की शान है। यह विद्यालय बच्चों को किताबी शिक्षा के साथ ही सांस्कृतिक, सामाजिक एवं नैतिक शिक्षा भी देता है। इस विद्यालय में पढऩे वाले बच्चों के समग्र विकास में यहां के शिक्षक शिक्षिकाओं का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहता है। जिले के अन्य स्कूलों को भी नवोदय विद्यालय से प्रेरणा लेना चाहिए और बच्चों को भविष्य बेहतर बनाने के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी विधायक के नाते उनका इस विद्यालय में
आना जाना होता रहा है। वे अपनी ओर से इस विद्यालय के विकास कार्यों के लिए हर संभव योगदान देंगें। उन्होंने कहा कि खनिज निधि की 30 लाख रुपये की राशि से नवोदय विद्यालय की सडक़ों को बनाया जायेगा। इसके लिए जिला खनिज मद से राशि मंजूर कर दी गई है। भविष्य में जो भी जरूरत होगी उसके लिए मदद
की जायेगी।

(Visited 177 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT