कुरवाई का रूसिया गांव सालों से कच्ची शराब बनाने के कुख्यात है। जहां कथित तौर पर पुलिस विभाग का अमला जाने से पीछे हटता है। पर शनिवार को अचानक अमले ने दबिश दी और एक आरोपी को कच्ची शराब बनाते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। ग्रामीण जनों का कहना है कि बीते एक दशक से रूसिया में खुलेआम अवैध रूप से शराब बन रही है। इसकी ढेरों शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं की गई। लेकिन शनिवार को पुलिस विभाग के 25 से 30 लोगों ने अचानक गांव में दबिश दी और शराब बनाते हुए एक युवक को रंगे हाथों पकड़ा। साथ ही शराब बनाने की सामग्री भी नष्ट की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है।