सोमवती अमावस्या के मौके पर नेमावर में नर्मदा तट पर सुबह से ही लोगों का तांता लगा रहा और जानकारी के मुताबिक शुभ मुहूर्त मे 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं मां नर्मदा में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। नेमावर आए श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद नाभि कुण्ड और महाकालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की। सोमवार को मौनी अमावस्या और सोमवती अमावस्या का दुर्लभ संयोग था और धर्माचार्यों के मुताबिक माघ माह मे मौनी अमावस्या सोमवार को होने से शास्ञानुसार सोमवती अमावस्या भी कहलाती हे!इस दिन मोन रहकर भी भक्ति करने का शास्ञोक्त विधान हे! रविवार शाम से ही श्रद्धालुओं एवं भक्तों का नेमावर की नर्मदा तट पर आने का सिलसिला शुरू हो गया था जो सोमवार को देर रात तक जारी रहा। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने भी चाक-चौबंद व्यवस्था की थी!