मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोमवार को भोपाल में यादव महासभा के जनप्रतिनिधि सम्मान कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में कांग्रेस और भाजपा के यादव नेता और समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए। माना जा रहा है कि यह CM कमलनाथ की प्रदेश में सबसे बड़े OBC वोट बैंक को लुभाने की कोशिश है। क्योंकि इससे पहले प्रदेश में ब्राह्मण समाज और अन्य समाजों के लोगों ने भी अपने समाज के जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह रखा था लेकिन उसमें सीएम नहीं गए थे। कमलनाथ ने अपेक्स बैंक के ऑडियोरियम का नाम यादव समाज के दिवंगत नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुभाष यादव के नाम पर रखने की घोषणा की।