भारत ओमान रिफाइनरी आसपास के पांच किलोमीटर इलाके में गरीब किसानों मजदूरों के द्वारा टपरा बनाने पर नो डेवलपमेंट जोन का हवाला देकर पुलिसिया कार्रवाई करा देती है…
वहीं बाऊन्ड्री वाल से लगकर रिफाइनरी प्रबंधन की मिलीभगत से ठेकेदार ने डामर प्लांट लगाया है….जिससे गरम डामर का परिवहन कर रिफायनरी इलाके में सडकें बनाई जा रही हैं….जिसके लिए प्रशासन से कोई अनुमति नही ली गई है…..यही नहीं ठेकेदार ने आग पर काबू पाने के लिए कोई सुरक्षा इंतजाम भी नहीं किये हैं….वहीं गांव में डामर प्लांट से प्रदूषण तो फैल ही रहा है साथ ही फसलें भी खराब हो रहीं हैं….और ये सब रिफाइनरी की नाक के नीचे ही चल रहा है और रिफाइनरी प्रबंधन चुप है इसी संबंध में एस डी एम ने रिफाइनरी प्रबंधन से जवाब मांगा है