कोरबा जिले के प्राचीन ऐतिहासिक शिव मंदिर में शिवरात्रि का पर्व बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। मंदिर में रात 12:00 बजे से ही भक्तों की भीड़ लगी रही। वहीं सोमवार की शाम पाली महोत्सव का शुभारंभ होगा। जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे और अगले दिन प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल महोत्सव के समापन समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का यह पहला प्रवास माना जा रहा है जिसके चलते जिला प्रशासन ने पाली महोत्सव और मुख्यमंत्री के आगमन से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।