पलटी कमलनाथ सरकार, RSS कार्यालय की सुरक्षा बहाली के निर्देश

भोपाल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय समिधा से सुरक्षा हटाए जाने के मामले में मचे बवाल के बाद कमलनाथ सरकार ने अपना फैसला पलट दिया है और सुरक्षा बहाल करने के निर्देश जारी किए हैं। कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कमलनाथ का एक पत्र जारी किया है। इस पत्र में कमलनाथ ने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा है। कमलनाथ ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के शासनकाल में कांग्रेस प्रदेश कार्यालय को सुरक्षा नहीं दी गई थी लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद बीजेपी कार्यालय की सुरक्षा बरकरार रखी गई है। कमलनाथ ने ये भी लिखा है कि आरएसएस के साथ उनके वैचारिक मतभेद हैं लेकिन वे आरएसएस कार्यालय से सुरक्षा हटाए जाने के पक्षधर नहीं हैं। वैसे माना जा रहा है कि कमलनाथ ने इस फैसले के जरिए तीन निशाने तो साध ही लिए हैं। बीजेपी वाले ये मानकर खुश होंगे कि प्रदेश सरकार ने उनकी ईंट से ईंट बजाने की धमकी से घबराकर फैसला पलटा है, दिग्विजय सिंह ये मानेंगे कि उनके अनुरोध के बाद कमलनाथ ने सुरक्षा बहाल की है और प्रदेश में सरकार का ये मैसेज भी जाएगा की सरकार सभी के साथ समान व्यवहार करती है।

(Visited 188 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT