पंचायत सचिव की आकस्मिक मृत्यु के बाद कुरवाई के मध्य प्रदेश पंचायत सचिव संगठन ने जांच की मांग की है….जानकारी के मुताबिक पंचायत सचिव मानसिक प्रताड़ना के शिकार थे…..इसी के चलते अनुविभागीय अधिकारी के नाम तहसीलदार kn ojha को ज्ञापन सौंपा है…..और पंचायत सचिव राम सिंह कुशवाह की मृत्यु पर उसके परिवारजनों को शासन के द्वारा तत्काल एक कर्मचारी को मिलने वाली सभी राहत एवं आर्थिक सहायता देने और परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग की जा रही है….गौरतलब है कि ग्राम पंचायत सचिव ने रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी….