छिंदवाड़ा शहर के लोग इन दिनों पानी की समस्या से जूझ रहे हैं….शहर के वॉर्ड न. 6 और 8 में जब चार से पांच दिन बाद निगम ने पानी की पूर्ति करने के लिए टैंकर भिजवाया तो लोग उस पर टूट पड़े… लेकिन पानी लेने के लिए लोगों कि संख्या अधिक होने के कारण लोग पानी लेने के लिए एक दूसरे से उलझते हुए दिखे..काफी मशक्कत के बाद भी जब लोगों को पानी नहीं मिला तो वे नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी करने लगे….इस दौरान छोटे-छोटे बच्चे भी स्कूल जाने के बजाय पानी भरने के लिए परेशान होते दिखे…… शहर में अभी निगम के पास पानी आपूर्ति के लिए 47 टैंकर है जिससे पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है, जिसको देखते हुए निगम ने 20 टैंकर किराये पर लेने का फैसला किया है….इस मामले को लेकर जब सहायक आयुक्त निगम, आर.एस. बाथम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि डैम में पानी की मोटर खराब हो गयी है जिसे तत्काल ठीक कर नियमित पानी की आपूर्ति की जाएगी……