ट्रेन की पटरियों पर लटककर पुल में चल रहा यह व्यक्ति कोई पागल या सिरफिरा नहीं है। बल्कि ये उद्योग नगरी एक्सप्रेस का लोको पायलेट जगदीश चोरे है। दरअसल पवारखेड़ा और इटारसी के बीच किसी यात्री ने उद्योग नगरी एक्सप्रेस में चैन पुलिंग कर दी थी। जिससे बोगी का होज पाइप खुल गया था। पाइप खुलने की वजह से ट्रेन पुल पर ही खड़ी हुई थी। और लेट हो रही थी। ऐसे में साहस करते हुए लोको पायलेट पटरी से लटक कर पाइप तक पहुँचा और पाइप को बंद किया। जगदीश चोरे के इस प्रयास से ट्रेन करीबन दो घंटे लेट होने से बच गई। .