मध्यप्रदेश में बिजली का गुल होना कांग्रेस के साथ अभिशाप की तरह चिपका नजर आ रहा है। उच्च शिक्षा और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी के साथ तो अक्सर ये हादसे हो रहे हैं कि उनके कार्यक्रम में बिजली गुल हो जाती है। ताजा मामला इंदौर का है जहां पर उच्च शिक्षा संस्थानों के संचालकों का एक कार्यक्रम रखा गया था और इसी बहाने कांग्रेस उम्मीदवार पंकज संघवी के लिए वोट मांगने का प्रयास किया जा रहा था। उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बनाए गए थे। इस कार्यक्रम में विधायक संजय शुक्ला भी मौजूद थे। आचार संहिता के डर से जीतू पटवारी ने कोई भी घोषणा या वादा तो नहीं किया लेकिन जब संजय शुक्ला ने पंकज संघवी के समर्थन में वोट करने की अपील की तो जीतू पटवारी भी माइक पर आ गए और वोट मांगने लगे लेकिन तभी बिजली रानी ने धोखा दे दिया और पटवारी को बगैर माइक के ही भाषण देना पड़ा। इसके बाद लगता है एक बार फिर जीतू पटवारी और दूसरे कांग्रेसी इसे बीजेपी की साजिश बताने वाले हैं।