मध्यप्रदेश में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के लिए सबसे तगड़े दावेदार ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि इस मामले में उनकी कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से चर्चा हो गई है। सिंधिया का कहना है कि हाईकमान जो भी फैसला लेगा वो उन्हें स्वीकार होगा। सिंधिया के इस बयान के बाद माना जा रहा है कि पार्टी हाईकमान ने सिंधिया को या तो पीसीसी अध्यक्ष बनाने या फिर उप-मुख्यमंत्री बनाने का आश्वासन दिया है। इस आश्वासन के बाद सिंधिया निश्चिंत नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह भर से सिंधिया समर्थक प्रदेश में सिंधिया को पीसीसी अध्यक्ष बनाए जाने की मांग को लेकर बवाल कर रहे थे और ये भी जानकारी मिली थी कि सिंधिया ने भी हाईकमान यानी सोनिया और राहुल से इस संबंध में मुलाकात की है। अब खुद सिंधिया कह रहे हैं कि उनकी सोनिया और राहुल से बात हो गई है। यानी सिंधिया को कुछ महत्वपूर्ण पद मिलने का आश्वासन हाईकमान से मिल चुका है। अब देखना है ये महत्वपूर्ण पद सिंधिया को एमपी पीसीसी के अध्यक्ष के रूप में मिलता है या फिर उन्हें फिर से कांग्रेस की सेंट्रल कमेटी में बुला लिया जाता है।