नरेन्द्र मोदी की नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार ने आगामी वर्ष के लिए अपना बजट पेश कर दिया है। इस बजट से जहाँ कुछ लोग नाखुश दिखाई दे रहे हैं तो वहीं मध्यमवर्ग और किसानों के बीच खुशी की लहर हैं। पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस बजट को जुमला करार दिया है। कमलनाथ ने कहा है मोदी सरकार ने जो घोषणाएं इस बजट में की हैं वो पिछले साढ़े चार सालों में क्यों नहीं की। साथ ही कमलनाथ ने 15 लाख के वादे युवाओं के रोजगार पर भी सवाल उठाए। इसके अलावा सीएम ने कहा कि किसानों को 17 रुपये रोजाना देना किसानों के साथ मजाक है। और ताजा रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा हालात में भारत में सबसे अधिक बेरोजगारी है। यही मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है।