PM Modi के इस एक फैसले से Kamalnath सरकार गिरने से बच गई

मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार पांच साल चलेगी या नहीं. ये तो फिलहाल कहा नहीं जा सकता. पर दस दिन के लिए तो बच ही गई है. कमलनाथ सरकार को ये जीवनदान देने में अहम भूमिका है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की. जी हां बिलकुल सही सुन रहे हैं आप. पीएम नरेंद्र मोदी के एक फैसले की वजह से ही प्रदेश की कमलनाथ को नया जीवन मिला है. अगर आप अब भी नहीं समझे हों तो पहले प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तरूण भनौट की ये बात सुन लीजिए.
सुना आपने स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना पर क्या कहा. मध्यप्रदेश में अभी कोरोना वायरस ने कहर बरपाना शुरू नहीं किया है लेकिन सरकार ने इतने ज्यादा प्रीकोशन ले लिए कि सत्र ही स्थगित कर दिया. सरकार ये बचाने का आइडिया उन्हें मोदीजी के उस फैसले के बाद आया जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश को अलर्ट कर दिया है. अब उसी फैसले की आड़ में कमलनाथ सरकार ने अपने लिए कुछ दिन की ऑक्सीजन और मांग ली है.

(Visited 132 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT