इंदौर में छठवीं कक्षा की एक छात्रा ने बैडमिंटन हॉल बंद होने से हो रही परेशानी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी लेकिन सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी सीएम कमलनाथ को मिली तो उन्होंने तुरंत बैडमिंटन खिलाड़ियों की परेशानी दूर करने के निर्देश दिए। दरअसल इंदौर के नेहरू स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में चुनाव सामग्री और ईवीएम रखे होने के कारण ये हॉल पिछले पांच महीनों से बंद पड़ा है और लोकसभा चुनाव के कारण अभी पांच छह महीने और खुलने की संभावना नहीं है। इसी बात से इंदौर की जिला स्तरीय बैडमिंटन खिलाड़ी ईवा शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिख डाली। सोशल मीडिया पर लेटर का जानकारी मिलने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तत्काल इस मामले में संज्ञान लिया और अधिकारियों को खिलाड़ियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए हैं।