प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी के नाम देशभर की तकरीबन 208 यूनिवर्सिटी के कलपतियों और शिक्षाविदों ने एक पत्र लिखा है. पत्र में जेएनयू , जामिया मिलिया जैसी यूनिवर्सिटीज में चल रहे विरोध और तनाव पर फिक्र जताई है. ये पत्र उस वक्त लिखा गया है जब हर तरफ से बीजेपी सरकार का विरोध सुनाई दे रहा है. खासतौर से देश के इन मुख्य यूनिवर्सिटीज से तो लगातार विरोध मुखर हो रहा है. ऐसे समय पर देश के कुलपतियों ने मोदी सरकार से वामपंथी ताकतों के खिलाफ शिकायत की है. और लिखा है कि कैंपस में वामपंथी लोग अराजकता फैला रहे हैं. जिसे रोकना जरूरी है. चौंकाने वाली बात ये है कि इसमें कांग्रेस शासित राज्यों के कुलपति भी शामिल हैं जिन्होंने पत्र लिखा है. कमलनाथ सरकार में सागर के डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आरपी तिवारी भी शामिल हैं. सीधा सा गणित है. दरअसल कुलपतियों की नियुक्ति राज्यपाल करता है. जाहिर है केंद्र में सरकार बीजेपी की है तो प्रदेश में गवर्नर भी बीजेपी समर्थित ही होंगे. ऐसे में उनके द्वारा नियुक्त कुलपतियों का झुकाव बीजेपी की तरफ हो सकता है.