कुरवाई के रुसिया खिरिया गांव में बेतवा नदी पर चल रहे रेत के अवैध उत्खनन पर लंबे समय से कार्रवाई की मांग की जा रही थी….जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अवैध उत्खनन को पकड़ा और कार्रवाई की….लेकिन इस कार्रवाई में आरोपी भाग निकले….. हालांकि रेत निकालने में इस्तेमाल की जा रही सामग्री के साथ ही प्रशासनिक अमले ने पनडुब्बी भी जब्त की है….ये कार्रवाई अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुरवाई द्वारा की गई….