योगा करते दिखाई दे रहे ये लोग अलीराजपुर के पुलिसकर्मी व अधिकारी है जो अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योगा
कर रहे है। यह योगा किसी खास मौके पर नहीं किया जा रहा है, बल्कि यह अलीराजपुर पुलिस का रोजाना का शेड्यूल है। इन पुलिसकर्मियों ने प्रशासन के आदेश पर हर जिले में एक योगा टीचर भी रखा हुआ है। जो इन्हें फिटनेस का मंत्र देता है। एडीशनल एसपी का कहना है कि शासन के आदेश थे कि हर जिले में एक योगा टीचर रखकर योग किया जाए। लेकिन आचार संहिता के
कारण हम ये नहीं कर पाये थे। पर अब हमने योगा टीचर रखकर योगा शुरू कर दिया है।