वारासिवनी में शनिवार को ग्राम पंचायत कंचनपुर के पास एक बाईक चालक की बाईक… पावर प्लांट के पास अनियंत्रित हो गई जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद मौके पर 108 की मदद से युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया…युवक का कहना है की वह अपने घर धोनीटोला जा रहा था तभी यह हादसा हुआ…हादसे की एक वजह कटंगी रोड से वारासिवनी की ओर आ रहे एक ट्रक की वजह से बाइक का अनियंत्रित होना बताया जा रहा है….वहीं युवक को सर पैर औऱ हाथ में गंभीर चोटें आई हैं….