शनिवार को दमोह लोकसभा प्रत्याशी प्रहलाद पटेल का समर्थन करने के लिए केंद्रीय मेंत्रीं राजनाथ सिंह दमोह पहुंचे जहां संबोधित करते हुए उन्होने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा…दमोह लोकसभा क्षेत्र के शाहगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद पटेल के लिए वोट अपील की, वहीं दमोह के बटियागढ़ में स्थापित होने वाले आइटीबीपी वेपन्स ट्रेनिंग सेंटर के बारे में बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि इस सेंटर के लिए पैसा स्वीकृत हो चुका था मैं अपनी व्यस्तताओं के चलते इसका शिलान्यास नहीं कर पाया। लेकिन यह वेपन्स ट्रेनिंग सेंटर दमोह में ही बनकर रहेगा।वहीं कांग्रेसियों पर निशाना साधते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि योद्धा जब हमला करते हैं तो वे लाशें नहीं गिनते, लाशें गिनना गिद्धों का काम है। आतंकवाद के खिलाफ ये भारत द्वारा की गई कार्यवाही विश्व की सबसे बड़ी कार्रवाई है।साथ दमोह लोकसभा प्रत्याशी प्रहलाद पटेल ने भी स्थानीय लोगो को संबोधित करते हुए वोट जरूर करने की अपील की।लगातार बड़े नेताओं के दौरे दमोह लोकसभा में हो रहे है राजनाथ सिंह के बाद भजपा अध्यक्ष अमित शाह का दमोह दौरा है ऐसे में देखने वाली बात यह होगी की इन बड़े चहरो का कितना फायदा भाजपा को मिलता है।