सियासी हलकों में अटकलें थीं कि प्रहलाद पटेल दमोह से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं और नरसिंहपुर-होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की प्लानिंग कर रहे हैं अब इसी बारे में एक नेता की फोन कॉल की रिकॉर्डिंग सामने आई है। इसमें एक स्थानीय नेता भाजपा के मंडल अध्यक्षों के जरिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के सामने प्रहलाद पटेल के लिए लॉबींग करवाने की बात कह रहा है। हालांकि दो दिन पहले प्रहलाद पटेल ने खुद दमोह में प्रेस कांफ्रेंस करके दमोह लोकसभा से ही दोबारा चुनाव लड़ने के दावे किए थे लेकिन अब ये ऑडियो सामने आया जिसमें प्रहलाद के लिए नरसिंहपुर-होशंगाबाद लोकसभा सीट के लिए लॉबिंग करने की बात कही जा रही है। आप भी सुनिए क्या बातें हो रही हैं..(हालांकि हम इस फोन कॉल की विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करते हैं)