बुरहानपुर जिले में अवैध खनन रूकने का नाम नहीं ले रहा हैं. प्रदेशभर में कमलनाथ ने अवैध रेत खननकर्ताओं पर शिकंजा कसा जा रहा है. किंतु बुरहानपुर जिले में ठेकेदार की अवैध रूप से रेत का खनन कर परिवहन किया जा रहा हैं. यहीं नहीं टे्रेक्टर चालकों से 1000 से 1500 रूप्ए की एंट्री भी ली जा रही हैं. नहीं देने पर ठेकेदार के लोगों ट्रेक्टर चालकों से मारपीट कर, ट्रेक्टर चालकों पर फर्जी केस बनाए जा रहे है . और ठेकेदार दादागीरी कर अवैध वसूली कर रहा हैं. वहीं जब कलेक्टर राजेष कौल कार्यवाही का भरोसा दिलाया हैं, इस प्रकार ठेकेदार की दादागीरी को देख यह साबित होता हैं . कि खनिज विभाग भी कही ना कही इसमें मिला हुआ हैं