प्रशासन की लापरवाही से बिगड़ रही हाट की रौनक

वारासिवनी का हाट बाजार इस समय जर्जर हालातों से गुजर रहा है। बाजार की दुकानें दयनीय हालत में हैं और बाजार का प्लेटफॉर्म भी टूट रहा है। पर किसी भी प्रशासनिक अधिकारी का ध्यान इस तरफ नहीं है। वैसे तो हाट की शुरुआत गांव के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए हुई थी। पर अब यह हाट अपने ही अस्तित्व के लिए जूझ रहा है। हाट में सभी तरह की दुकानों के लिए जगह रखी गई है पर दुकानों का उपयोग न होने से उनकी हालत खराब हो रही है। वहीं क्षेत्र के लोगों का कहना है कि अधिकारियों जल्द ही इन दुकानों को गांव के बेरोजगार युवाओं को आवंटित कर देना चाहिए। ताकि क्षेत्र से बेरोजगारी भी कम हो औऱ लोग सरकारी योजना का लाभ उठा सकें।

(Visited 61 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT