बुरहानपुर में श्रीसंकलपंच गुजराती मोढ़ वणिक समाज ने मेधावी छात्रों का सम्मान किया. इस समारोह में बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्य़क्ष और सांसद नंद कुमार सिंह चौहान शामिल हुए. साथ ही वधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह और महापौर अनिल भौसले ने भी कार्यक्रम में शिरकत की. कार्यक्रम में दो सौ से ज्यादा विद्यार्थियों को सम्मान किया गया जो एमबीए, एमसीए, सीए, एमबीबीएस और एमटेक जैसी परीक्षाओं में अच्छे अंक हासिल करने में कामयाब हुए हैं. इस मौक पर सांसद नंद कुमार सिंह चौहान ने कहा कि ऐसी प्रतिभाओं का सम्मान करके मैं खुद गौरवांवित महसूस कर रहा हूं.
एम्बियेंस- नंद कुमार सिंह चौहान