MP के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रयागराज पहुंचकर महाकुंभ में गंगा मैया में डुबकी लगाई। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी साधना सिंह भी थीं। चौहान दंपत्ति ने गंगा मैया में डुबकी लगाकर सूर्य को अर्ध्य दिया। शिवराज ने प्रयाग में कुछ अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया वहीं स्वामी चिन्मयानंद से भी मुलाकात की। शिवराज के बेटे कार्तिकेय भी उनके साथ मौजूद थे। शिवराज ने प्रयागराज में गंगा स्नान की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा है कि
हर हर गंगे!
आज #प्रयागराज महाकुंभ में मां गंगा के पवित्र जल में स्नान और आचमन का सौभाग्य मिला। मां से यही प्रार्थना कि ऐसे ही अनंत काल तक प्रवाहित और जगत का कल्याण करती रहें। इस पावन अवसर पर हम सब भी मैया को स्वच्छ व संरक्षित रखने का संकल्प लें और प्राण-प्रण से प्रयास करें।