प्रियंका के रोड शो में दिखी इंदिरा की झलकियां

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को इंदौर में रोड शो किया। राजमोहल्ला से राजबाड़ा तक लगभग 4 किलोमीटर के रास्ते पर निकले रोड शो में हजारों समर्थक उपस्थित थे। इससे पहले उन्होंने उज्जैन में बाबा महाकाल की विशेष पूजा-अर्चना की और रतलाम में जनसभा को संबोधित किया।
प्रियंका गांधी ने राजमोहल्ले पर स्थित शहीद भगतसिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड शो को प्रारंभ किया। यह रोड शो मालगंज, नर्सिंह बाजार, बम्बई बाजार, गुरुद्वारा होते हुए लगभग 2 घंटे बाद राजवाड़ा पहुंचकर समाप्त हुआ। राजवाड़ा पर प्रियंका का संक्षिप्त भाषण हुआ जिसमें उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ, छग के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, जीतू पटवारी, तुलसी सिलावट और इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी पंकज संघवी भी उनके साथ थे। इस रोड शो में प्रियंका को देखकर लोगों को इंदिरा गांधी की याद आ गई। क्योंकि इससे पहले इंदिरा के रोड शो के लिए भी पूरा इंदौर कुछ इसी अंदाज में सजा था।

(Visited 39 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT