ग्वालियर राजघराने की महारानी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया फिलहाल सक्रिय राजनीति में प्रवेश नहीं कर रही हैं। प्रियदर्शिनी के ग्वालियर से चुनाव लड़ने की अटकलों को विराम लग गया है। कांग्रेस ने यहां से अशोक सिंह को लोकसभा का टिकट दिया है। माना जा रहा था कि ग्वालियर या शिवपुरी सीट से प्रियदर्शिनी राजे अपनी राजनैतिक पारी शुरू करेंगी लेकिन सूत्रों के मुताबिक खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया नहीं चाहते थे कि प्रियदर्शिनी सक्रिय राजनीति में आएं। सीएम कमलनाथ ने इससे पहले अपने बयान में कहा था कि उन्होंने प्रियदर्शिनी राजे को ग्वालियर से चुनाव लड़ाने का प्रस्ताव दिया है लेकिन सिंधिया से सलाह के बाद प्रियदर्शिनी ने यह प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया और उनकी राजनैतिक पारी शुरू होने से रह गई। जानकारों का कहना है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया फिलहाल अपनी राजनैतिक विरासत अपने बेटे आर्यमन सिंधिया को सौंपने की मंशा रखते हैं और इसलिए प्रियदर्शिनी राजे को चुनाव नहीं लड़ाना चाहते। यही कारण है कि ग्वालियर की महारानी ग्वालियर लोकसभा की उम्मीदवार नहीं बनीं।