कश्मीर के पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को ग्वालियर के नन्हे बच्चों ने भी श्रद्धांजलि दी। रामकृष्ण आश्रम में सैंकड़ों स्कूली बच्चों ने शहीदों को नमन किया। बच्चों ने शहीद सैनिकों के लिए मोमबत्ती जलाई औऱ फिर दो मिनट का मौन रखा। बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आंतकिय़ों को सबक सीखाने और शहीदों की बदला लेने की मांग की।
वही रक्षक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शहर के थाटीपुर चौराहे पर पाकिस्तान का पुतला जलाया और उसकी जूते, चप्पलों और लाठियों से पिटाई की। इन लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
भाजपा नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री जयभान सिंह पवैया ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा है कि इस हमले से भारत के पौरुष को चुनौती दी गई है लेकिन हम इसका ब्याज सहित बदला लेंगे।