कश्मीर के पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमले में जबलपुर का जवान अश्विनी काछी भी शहीद हुआ है। अश्विनी काछी जबलपुर की सिहोरा तहसील के गांव खुड़ावल के रहने वाले थे। 2017 में अश्विनी की पोस्टिंग श्रीनगर में सीआरपीए की 35 वीं बटालियन में हुई थी। अपने माता-पिता के सबसे छोटे बेटे अश्विनी की शादी की बात चल रही थी। परिजनों के मुताबिक नवरात्रि के दौरान अश्विनी आखिरी बार घर आए थे। अश्विनी की शहादत के बाद उनके गांव में मातम का माहौल है। सीएम कमलनाथ ने अश्विनी की शहादत को नमन करते हुए पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता के अलावा 1 मकान और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है।