शुक्रवार को प्रदेश के लोक निर्माण और पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा छिंदवाड़ा पहुँचे। सज्जन यहाँ स्किल सेंटरों का भ्रमण करने पहुँचे थे। और स्किल सेंटरों के भ्रमण के बाद सज्जन सिंह ने पत्रकारों से भी बातचीत की। इस दौरान सज्जन सिंह ने कहा कि कमलनाथ विकास की फैक्ट्री हैं। जबकि भाजपा सरकार कोरे वादे करती है। और इनका रवैया तानाशाहों वाला है।प्रधानमंत्री को यदि छिंदवाड़ा का स्किल सेंटर दिखा दिया जाए। तो उनका दिमाग घूम जाएगा।